बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले सेलिब्रेटी में से एक हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अपने फैंस के लिए पोस्ट और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं. फिलहाल अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर के साथ कुछ पंक्तियां शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. बिग बी के इस ट्वीट से लोग अंदाजा लगा रहे है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की है.
बिग बी ने ट्विटर पर शेयर की अपनी तस्वीर
बता दें कि बिग बी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में कुछ पंक्तियां लिखी हैं. अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि, “नीबू पानी धूप में, चश्मा जैकेट शूट में, कहां है ये और कौन सी है पता चले कुछ देर में.” अमिताभ बच्चन ने अपने गेटअप को ही एक कविता के रूप में पेश किया है. दरअसल वे तस्वीर में काला चश्मा लगाए हुए हैं. उन्होंने काली जैकेट पहनी हुई है और हाथ में एक ग्लास लिए हुए हैं.
T 3812 –
Neebu paani dhoop mein ,
Chashma jacket shoot mein ;
Kahan hai ye
aur kaun si hai
pata chale kuch der mein !
नीबू पानी धूप में ,
चश्मा जैकेट शूट में ;
कहां है ये
और कौन सी है ,
पता चले कुछ देर में pic.twitter.com/odLNB6MCx6— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2021
फैंस हुए कंफ्यूज
वहीं बिग बी के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर ये हिंट दिया है जिसमें वे इसी गेटअप में नजर आने वाले हैं और उन्होंने उसकी शूटिंग शुरू कर दी है. फिलहाल फैंस इस बात को लेकर इंतजार कर रहे हैं कि अमिताभ बच्चन जल्द अपने नए ट्वीट से इस सस्पेंस से परदा हटाएंगे और बताएंगे कि वे कौन सी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
बिग बी, अजय देवगन की फिल्म ‘मे डे’ में आएंगे नजर
वैसे बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘मे डे’ नजर आएंगे. इस फिल्म में बिग बी और अजय देवगन के अलावा कई स्टार्स भी दिखाई देंगे. फिल्म में रकुलप्रीत सिंह, अंगीरा धर भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी इसके अलावा आकांक्षा सिंह फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. खास बात ये कि पॉपुलर यूट्यूब क्रिएटर कैरी मिनाटी भी इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म ‘मे डे’ में बिजी अमिताभ बच्चन इस वक्त कई अहम प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन इस फिल्म के अलावा ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभा रहे हैं. जल्द ही ये फिल्में भी दर्शकों के बीच आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें
इन एक्टर्स के साथ जुड़ा प्रियंका चोपड़ा का नाम, अपनी किताब में PC ने रिलेशनशिप को लेकर किए ये खुलासे