बिग बॉस 14 के रनर-अप रहे राहुल वैद्य ने एक दिन पहले अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की. इस तस्वीर में उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी हैं. दोनों एक हेलीकॉप्टर के गेट पर बैठे हैं और इसी हेलीकॉप्टर से दोनों वेकेशन पर गए हैं. इस तस्वीर में राहुल के लुक और आउटफिट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल, राहुल ने जो स्वेटशर्ट इस तस्वीर में पहना हुआ है, वैसा ही सफेद रंग की स्वेटशर्ट बिग बॉस 14 में रुबीना दिलाइक पहनी हुई थी.
राहलु वैद्य ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,”चलो ले चलें तुम्हारें, तारों के शहर में. मेरी प्यारी रानी के साथ मुंबई से कुछ दिनों के लिए रवाना हो रहा हूं.” ट्विटर यूजर ने बहुत तेजी से राहुल और रुबीना के आउटफिट की समानता को नोटिस किया और राहुल की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने राहुल वैद्य को ‘ऑफिशियल कॉपी कैट’ कहा, तो दूसरे यूजर ने कहा कि ये रुबीना के साथ ‘कुंठा’ का सबूत है.
यहां देखिए यूजर का ट्वीट-
Feeling unhealthy for Disha ???? with 24 others !!#RubinaDilaik matlab obsession Dekh re ho ???????? pic.twitter.com/FHplXiEpqb
— ???????????????????????? ????#ℛ???????????????????????????????????????????? ♡ (@Muskannxoxoo) February 26, 2021
फराह नाम की यूजर ने ट्विटर पर लिखा,”ओह! देखो हमारे पार एस आधिकारिक ‘कॉपी कैट’. वह कुंठा से ग्रस्त हैं और उनका एक्शन खुद इसकी गवाही दे रहा है.”
No negativity
But what was that
Seriously ???????????????? pic.twitter.com/NnwIbChaHZ
— crispy crack (@Rubi98311298) February 26, 2021
दूसरे यूजर ने लिखा,”वो सब तो ठीक है.. पर तुमने रुबीना से ये हूडी उधार ली है या चुराई है? जल्दी वापस कर देना.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,”24 लोगों के साथ दिशा के लिए बुरा लग रहा है. रुबीना दिलाइक मतलब कुंठा देख री हो..”
Vo sab to theek hai…
Par tumne Rubina se hoodie udhaar li hai ya churaai hai ?
Jaldi vapas kar dena????#RubinaDilaik
— ☆???????????????????????????????????? (@bosslady_rubina) February 26, 2021
बिग बॉस के घर में दोनों के बीच 36 का आंकड़ा
बता दें कि बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक बीच ऑडियंस को 36 का आंकड़ा देखने को मिला. दोनों के बीच तीखी बहस और लड़ाइयां हुईं. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ थे. फिनाले वीक में आते-आते राहुल और रुबीना का रिश्तों में थोड़ा सुधार हुआ. दोनों अच्छी बातें की और साथ डांस भी किया. दोनों फाइनल राउंड तक पहुंचे और इन दोनों के बीच में ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-
बेहद खूबसूरत हैं सोनम कपूर की सासू मां, बर्थडे पर एक्ट्रेस ने शानदार तस्वीर शेयर कर कही ये बात