बॉलीवुड के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज सात महीने पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन जून 2020 में वह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड करार दिया था. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, आम ऑडियंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे हत्या बताया था. मुंबई पुलिस के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसे सुसाइड ही बताया. इस रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह दम घुटना ही बताया गया.
हालांकि सुशांत के परिवार, दोस्तों और फैंस को इस रिपोर्ट पर विश्वास नहीं हुआ. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजेंद्र नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और पैसा लुटने का आरोप लगाया. इसके बाद बिहार पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई. इस बीच बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच तकरार देखने को मिली. बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.
बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई जांच
इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच करने के आदेश दिए. सीबीआई जांच की सिफारिश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी. फैसले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. इसके बाद एम्स की स्पेशल टीम का गठन कर इसमें अलग एंगल से जांच शुरू हुई. इसमें एनसीबी भी ड्रग्स मामले में जांच शुरु की और सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया.
यहां देखिए क्या बोली कंगना रनौत-
#KanganaRanaut exposes the propaganda by trade arnd #SushantSinghRajput‘s tragic loss of life &how the narrative is spun to cover how their actions pushed #Sushant to the sting.Why it’s imp to present expertise their due &when celebs wrestle with private points media to follow restraint pic.twitter.com/PI70xJgUVL
— Kangana Ranaut (@KanganaWorkforce) June 15, 2020
कंगना रनौत ने बड़े फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन कंपनी पर लगाए आरोप
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट जैसे बड़े फिल्ममेकर और बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कैंपेन भी चलाया. एक्टर और होस्ट शेखर सुमन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे और लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने का अभियान चले रहे हैं.
Written by Bhai…the thought so profound ❤️ #ForeverSushant pic.twitter.com/QcDYbAfQTm
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) (*7*)
बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने चलाए अभियान
इनके अलावा, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और जीजा विशाल कीर्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके फैंस गुहार लगा रहे हैं. श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत के बकेट लिस्ट को पूरा करने के लिए अभियान चला चुकी हैं. अगले हफ्ते यानी 21 जनवरी को सुशांत का जन्मदिन आने वाला है. इस मौके पर उनकी बहन श्वेता ने फैंस से अपील की है कि वह सुशांत को जिंदा रखने और उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए उनके गाने पर डांस का वीडियो बनाकर शेयर करें.
ये भी पढ़ें-
कॉमेडियन डेनियल फर्नांडीज ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का उड़ाया मजाक, फैंस के भड़कने पर मांगी माफी