बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम भी अब उन लोगों में शुमार हो गया है जो अली अब्बास जफर और सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव का विरोध कर रहे हैं. तमाम विरोधो के बीच जहां अली अब्बास जफर ने माफी मांगी तो वहीं कंगना ने उनरी माफी पर भी ऐसा ट्वीट जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अपने इस ट्वीट में कंगना ने अली से सवाल किया है कि क्या वो अपनी फिल्मों में इस तरह से अल्लाह का भी मजाक बना सकते हैं.
कंगना रनौत के ट्वीट:
कपिल मिश्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंगना ने लिखा, “माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ?”
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
— Kangana Ranaut (@KanganaWorkforce) January 18, 2021
कंगना का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सीरीज का विरोध कर रहे लोगों का कंगना ये बेबाक अंदाज काफई पसंद आ रहा है और वो इस ट्वीट को खूब रीट्वीट कर रहे हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी कंगना तांडव विवाद पर ट्वीट कर चुकी हैं. कंगना ने सिरीज को ‘हिंदू फोबिक, एट्रोसियस और ऑब्जेक्शनेबल करार दिया. कंगना रनौत ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है. हर लेवल पर आपत्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवादस्पद सीन रखे गए हैं. उन्हें न सिर्फ आपराधिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉर्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए.”
The downside isn’t simply the Hindu phobic content material, it’s additionally creatively poor and disadvantaged,atrocious and objectionable on each stage therefore intentionally positioned controversial scenes. Put them in jail not only for legal intentions but in addition for torturing the viewer #tandavwebseries https://t.co/bmeaPzgkA5
— Kangana Ranaut (@KanganaWorkforce) January 18, 2021
अली अब्बास जफर ने मांगी माफी:
निर्माता अब्बास जफर ने अपनी हालिया वेब सीरीज तांडव के विवादों में घिर जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है.
ये है पूरा विवाद:
वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं, “आखिर आपको किससे आजादी चाहिए.” उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, “नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं.”
इसके साथ ही एक और विवादित डायलॉग की बात करें तो, कॉलेज का एक युवा लड़की से कहता है, “जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से.”